
डिजिटल टीम, रांची। बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 10 दिनों से अधिक के लिए रद्द कर दिया है। पतरातू-सोननगर थर्ड लाईन की कमीशनिंग के मद्देनजर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंकोरहा, बरकीसलैया और नबी नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस कारण दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इस ट्रेन से यात्री की योजना बना रहे लोगों को अब वैक्लपिक व्यवस्था के बारे में सोचना होगा।
रद्द की गई ट्रेनों का विवरण
-बरकाकाना रेलवे स्टेशन से 19 फरवरी से 2 मार्च तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से 19 फरवरी से 2 मार्च तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-बरकाकाना रेलवे स्टेशन से 19 फरवरी से 2 मार्च तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।