
दिनारा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के कोरी गांव में श्री छछना ब्रह्म पूजा समिति द्वारा पूजा-पाठ अनुष्ठान के उपरांत सोमवार को संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ऑल इंडिया फूड एलायड एंड वर्कश यूनियन के रोहतास जिला के संरक्षक सह इंडिया न्यूज संवाददाता रोहतास एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश राय उर्फ मनपत राय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोग एक पटल पर बैठते हैं, सैकड़ों से लेकर हजारों की तादाद में भेदभाव ऊंच-नीच मिटा कर एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में आपसी समरसता कायम होता है। उन्होंने पूर्व विधायक स्व लक्ष्मण राय की कृतियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलते हुए गरीब असहाय मजदूर वर्ग के साथ खड़ा रहूंगा। उनके हर सुख दुख में कदम में कदम मिलाकर चलने का प्रयास करता रहूंगा। कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पासवान द्वारा किया गया।जबकि अध्यक्षता कन्हैया शर्मा एवं मंच संचालन अयोध्या राय ने किया।इस मौके पर समहुती पैक्स अध्यक्ष राजू पटेल, वार्ड सदस्य नागेन्द्र राय सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।