
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के पाली रोड स्थित श्री अरविंद सोसाइटी शाखा में मंगलवार को श्री मां का 155वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उषा ध्यान, मातृजीवन पर बातचीत, विमर्श, दुर्गा स्त्रोत का पाठ, मंत्र जाप के अलावा महाप्रसाद का वितरण किया गया। केंद्र की अध्यक्षा डॉ0 संगीता सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 21 फरवरी ,1878 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में श्री मां का जन्म हुआ था । माताजी ने सदैव भारतभूमि को कर्मक्षेत्र माना। भारतीय अध्यात्म को विकसित करने में अपना सहयोग किया। उन्होंने कहा कि भगवान को सबसे ज्यादा इसी देश में याद किया जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ साधक विनोद मारोदिया, कृष्णा प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, सरोज चौबे सहित भक्त गण मौजूद थे।
इसके अलावा संबिका नगर स्थित श्री अरविंद एकेडमी में भी बच्चों ने श्री मां के जन्मदिन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। इस मौके पर प्राचार्य अरविंद भारती ने कहा कि श्री मां के विचारों का अनुसरण कर राष्ट्र के मूल को जाना जा सकता है और देश के आत्मा के अनुसार काम किया जा सकता है।