
डेहरी आन सोन (रोहतास). डालमियानगर थाना के चौधरी चौक स्थित आवासीय क्वाटर में मंगलवार देर रात पड़ोसी युवक ने चाकू मार घायल कर दिया ।उसे इलाज को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है । पुलिस के अनुसार घायल आकाश कुमार वार्ड नव के वार्ड पार्षद धर्मशिला देवी के पुत्र है ।रात लगभग रात्रि दो बजे पड़ोसी अंकित दुबे उर्फ अवनिश दुबे ने दरवाजा खोलवाया और अचानक उसकी छाती में चाकू मार फरार हो गया ।तत्काल परिजन उसे ले डा विरेंद्र कुमार के यहां भर्ती कराया । जहां आप्रेशन के बाद अभी तक स्थिति सामान्य है । घटना की सूचना मिलते वार्ड पार्षद के शुभचिंतक समेत कई वार्ड पार्षद अस्पताल पहुच गए ।सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है । थानाध्यक्ष गौतम कुमार के अनुसार घटना के कारणों का पता नही चला है ।आरोपित की गिरफ्तारी को सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।