
डिजिटल टीम, डेहरी। सासाराम में निबंधन विभाग से संबंधित ” जिला स्कोर ” के सामान्य परिषद एवं कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की। बैठक के दौरान कई योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्देश दिया गया कि जिला निबंधन कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन
केन्टीन डेहरी अनुमंडल मुख्यासय स्थित अवर निबंधन कार्यालय में प्रतीक्षालय का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। इसके साथ ही जिला निबंधन कार्यालय में अभिलेखों के डीजीटाईजेशन कार्य के लिए कैथी और फारसी भाषा के अनुवादक नियुक्ति की जाए। जिला निबंधन कार्यालय में सभी कम्प्यूटर काउन्टरों पर आम जनता से संवाद एवं समन्वय हेतु 2 – WAY
संचार यंत्र लगाने का निर्णय लिया गया । बैठक के दौरान जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, सासाराम, अवर निबंधन पदाधिकारी, डिहरी, विक्रमंज, प्रबंध निदेशक, कोआपरेटिव बैंक, सासाराम के प्रतिनिधि एवं डी० आई० ओ० एन० आई० सी० रोहतास, सासाराम मौजूद थे।