
चेनारी (रोहतास) स्थानीय पुलिस ने बुधवार को पुलिस सप्ताह के अंतर्गत थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के निर्देशानुसार एसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया गया। इस दौरान एसआई पंकज कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस को लेकर जन सहभागिता रैली का आयोजन हुआ है। इसमें एसआई पंकज कुमार, पीएसआई कुंदन कुमार, एसआई जगत नारायण हरिजन, बीएमपी के हवलदार सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार, महिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। बाइक रैली के दौरान थाने के अधिकारी सहित महिला पुलिस और पुरुष पुलिस बल के जवानों ने काफी उत्साह के साथ बाइक रैली में भाग लिया। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम 20 फरवरी से शुरू होकर आगामी 27 फरवरी तक चलेगा।