
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। उर्दू को प्रोत्साहन देने के लिए सेमिनार और मुशायरा कार्यक्रम के आयोजन का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल और स्टेडियम में कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया है। डीएम ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि के लिए सासाराम के अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इस दौरान शैक्षिक साहित्यिक पत्रिका अजहान ए उर्दू का लोकार्पण भी किया। मौके पर जिले के डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।