
मथुरा, 23 फरवरी (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर गुरुवार दोपहर बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में संत धर्मेंद्र गिरी और अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से मीना मस्जिद हटवाने को लेकर दाखिल याचिका पर 20 मिनट बहस होने के बाद कोर्ट ने तय किया कि 10 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। न्यायालय ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता ने गुरुवार न्यायालय में अपना वकालतनामा दाखिल करते हुए बहस की। न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया है और 10 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा कि पहले सेवन रूल इलेवन पर सुनवाई होती है या फिर विवादित स्थान का सर्वे अमीन के द्वारा कराने का आदेश पारित होता है।
अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन की ओर से पिछले एक वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पूरब दिशा में बनी अवैध मीना मस्जिद हटवाने को लेकर याचिका न्यायालय में दाखिल की गई थी। याचिका में कहा था कि उस स्थान का कुछ लोग विस्तार गुपचुप तरीके से कर रहे हैं और पुराने साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए सरकारी अमीन के द्वारा मौके पर भौगोलिक स्थिति का सर्वे कराया जाए ताकि प्राचीन साक्ष्य को सुरक्षित बचाया जा सके।
अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा न्यायालय में दाखिल की गई याचिका मीना मस्जिद हटवाने को लेकर शाही ईदगाह कमेटी मुस्लिम पक्ष द्वारा बहस पूरी हो चुकी थी, गुरुवार को सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता ने अपना वकालतनामा दाखिल करते हुए अपनी दलीलें पेश की। सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद तय किया कि 10 मार्च को याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा। संत धर्मेंद्र गिरी महाराज द्वारा न्यायालय में याचिका पर सुनवाई होते हुए 10 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा कि विवादित स्थान का सर्वे सरकारी अमीन के द्वारा कराने के आदेश पारित होते हैं या फिर सेवन रूल इलेवन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट डॉक्टर निगम हाजिर हो गए और हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट दीपक शर्मा मौजूद रहे। एडवोकेट दीपक शर्मा ने मीना मस्जिद में अमीन सर्वे की मांग की और मुस्लिम पक्ष ने 7 रूल 11 पर बहस की मांग की। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना। हिंदू महासभा ने मांग की कि मुस्लिम पक्ष प्राची साक्ष्यों को नष्ट करने में लगा हुआ है। अमीन जांच रिपोर्ट न्यायालय मंगाना बहुत जरूरी है और हिंदुओं के लिए न्याय हित में। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि औरंगजेब ने अतिक्रमण करके ईदगाह बनाई और औरंगजेब के वंशजों ने अतिक्रमण करके पूर्वी सीमा पर मीना मस्जिद बना ली।