
हरिद्वार, 23 फरवरी (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व अपहृत की गई किशोरी को बरामद कर पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नीलकंठ धाम भूपतवाला निवासी जगवीर ने उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात अभियुक्त द्वारा अपह्रत कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
नगर कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह द्वारा नाबालिग की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपित श्यामनाथ उर्फ दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी झबरेडी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को काशीराम कालोनी छपरोली रोड बडौत उ0प्र0 में स्थित रजनी देवी पत्नी स्व0 बबलू के फ्लैट से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।