
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास). डालमियानगर थाना क्षेत्र के रजवरवा बिगहा निवासी 6 बच्चों की माँ मुन्नी देवी अपने प्रेमी के साथ 6 बच्चों को छोड़ फरार हो गई है। जिसको लेकर पति दीपन राम उम्र 44 वर्ष ने डालमियानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पति ने कहा है, कि पत्नी के द्वारा कीमती सामान एवं 37 हजार रुपए लेकर अपने किसी जान पहचान के साथ भाग गई है। फरार महिला के पति ने बताया कि वह चेन्नई शहर में पेट्रोलियम कंपनी में मजदूरी का कार्य करता है ,पिछले 4 वर्षों से वह अपने घर नहीं आया तथा वह अपने पत्नी के पास प्रत्येक माह बच्चों को पालने के लिए पैसा भेजा करता था। लाखों रुपए उसने बैंक में डाले हैं, जिसको लेकर 27 जनवरी को पत्नी मुन्नी देवी अपने पांच पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर भाग गई। थानाध्यक्ष से उन्होंने बैंक के पैसा का निकासी पर रोक लगाने की बातें करते हुए अविलंब कार्रवाई करने को कहा है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व से आवेदक रजवरवा बिगहा में रहते थे अभी नासरीगंज थाना क्षेत्र के पङुरी टोला स्थित ढेला बाग लख के पास रह रहे हैं। इस संबंध में नासरीगंज थानाध्यक्ष से बात का आवश्यक कार्यवाही करने की बातें की गई है। वही फरार महिला के पैसे की निकासी पर रोक लगाने को लेकर बैंक मैनेजर से बात की गई है।