
-थर्मल इमेजर्स, अलार्म और तकनीक से सुरक्षित होगी हमारी सीमा
-पाकिस्तानी घुसपैठ के लिए इस सीमा का होता है इस्तेमाल
अहमदाबाद/भुज, 23 फ़रवरी (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान की पश्चिमी भाग की संवेदनशील कच्छ की सीमा से पाकिस्तानी घुसपैठ को रोकने के लिए स्मार्ट फेंसिंग की जाएगी। कच्छ की 13 किलोमीटर पर इस फेंसिंग के जरिए थर्मल इमेजर्स, अलार्म समेत अन्य तकनीक का उपयोग होगा। इससे पाकिस्तान की ओर से होने वाले घुसपैठ पर लगाम लगेगा। इस फेंसिंग की पुष्टि गांधीनगर सीमा सुरक्षा बल की ओर से की गई है।
घुसपैठ और अवैध स्थलांतरण को रोकने के लिए गुजरात से लगी सीमाओं को सम्पूर्ण रूप से सील किया जाएगा। पिछले कुछ समय से ड्रग्स की तस्करी को लेकर गुजरात की समुद्री और स्थल सीमा का भरपूर इस्तेमाल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को इस संबंध में इनपुट दिया है। इसके बार सरकार गुजरात की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित बनाने की कवायद में लग गई है। केन्द्र सरकार ने गुजरात से जुड़ी करीब 91 किलोमीटर की जमीनी सीमा को नई डिजाइन आधारित स्मार्ट फेंसिंग किया है। अब इस सीमा को 13 किलोमीटर और बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद कुल 104 किलोमीटर की सीमा स्मार्ट फेंसिंग युक्त हो जाएगी।
गुजरात के कच्छ जिले से जुड़ी है 508 किलोमीटर सीमा
गुजरात में कच्छ के रण इलाके में कुल 508 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जो पाकिस्तान की सीमा से लगी है। शेष इलाके समुद्र और कीचड़ से भरा है। बीएसएफ ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर करीब 3 साल पहले ही 12 हजार से अधिक सोडियम की लाइट्स लगा दी है। जिससे घुसपैठ तो रुक गई है। नई तकनीक के कारण घुसपैठियों की हर कोशिश को नाकाम करने में सुरक्षा बल सक्षम है।
इस तरह होती है स्मार्ट फेंसिंग
कॉम्प्रिहेंसिव इंट्रीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) इजराइल की मदद और स्वदेशी पद्धति से डेवलप की गई है। इसमें गुप्त सीसीटीवी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम से ही घुसपैठ की कोशिशों को नाकामयाब बनाया जा सकता है। इसके अलावा संवदेनशील क्षेत्रों में तार की बाड़ के साथ लेजर वॉल बनाई गई है। लेजर बीम, कैमरा, राडार और सेंसर घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करता है। यह स्मार्ट फैंसिंग इलेक्ट्रानिक सर्वेलेंस से सुसज्जित होती है, जिसमें नाइट विजन कैमरा, हेंडहेल्ड थर्मल इमेजर्स, बेटल फील्ड सर्वेलेंस राडार के अलावा डायरेक्शन फाउंडर, ग्राउंड सेंसर, हाईपावर टेलिस्कोप रहता है। घुसपैठिए यदि इस फेसिंग के करीब भी आएंगे, तो पकड़े जाएंगे।