
डेहरी ऑन सोन रोहतास: दरिहट थाना क्षेत्र के खुदराव गांव के समीप बुधवार शाम को आरा लाइन नहर में गिरकर डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक खुदराव गांव के स्व फेकन राम के 35 वर्षीय पुत्र धनजी कुमार है। घटना के बारे बताया कि धनजी घर से शौच करने के लिए नहर पर गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नहर के तेज धार में डूब कर बहने लगा। उसे बचाने के लिए कुछ युवक नहर में कूदे। काफी प्रयास के बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जा में लेकर पोस्मार्टम कराया गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। शव मृतक के घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में उसके परिजनों कोई लिखित शिकायत नही मिली है। परिजनों के लिखित शिकायत मिलने पर अग्रतर कारवाई की जाएगी।