
सोनभद्र, 23फरवरी (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के एसबीआई खाता में पैन संख्या व आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर ओटीपी संख्या मालूम कर आनलाइन सवा दो लाख रुपए फ्राड करने के मामले में पुलिस ने झारखंड राज्य के जामतारा निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह ने गुरुवार को बताया की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क निवासी नीरज कुमार ने 10फरवरी को दिये तहरीर के माध्यम से बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे मोबाइल पर कॉल करके मेरे खाता संख्या 31752037285 से 2,29,500 रूपया ऑनलाइन निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास एक मैसेज आया है की उनका एसबीआई का अकाउंट बंद कर दिया गया है। आप अपना पैन नंबर व आधार अपडेट कर दीजिये। उसके बाद उन्होंने उस नंबर पर अपना आधार नंबर दे दिया। उसके बाद उनसे ओटीपी मांगा गया। ओटीपी देने के बाद उनके अकाउंट से 2 लाख 29 हजार 5 सौ रूपये निकल गया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में लग गई। मामले के खुलासे के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, एसओजी व क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी दी गई। पुलिस टीम ने इस मामले में विवेचना के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर रेलवे स्टेशन जामतारा जनपद जामतार राज्य झारखण्ड से अभियुक्त 23वर्षीय सुबल दास पुत्र निर्मल दास निवासी पोसई थाना जामतारा जिला जामतारा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान दो और अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है जिनके गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कि मेरे रिश्तेदार विक्रम रविदास तथा उनके सहयोगी राहुल दास व हम तीनों मिलकर आनलाइन फ्राड करके पूरे पैसों को आपस में हमलोग बाट लेते है।