
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन। स्वस्थ जीवन के लिए स्वास्थ स्वस्थ शरीर जरूरी है। उक्त बातें शुक्रवार को बिरन बीघा, गांधी नगर स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार मेहता ने स्कूल में बच्चों के स्वास्थ संबंधी जांच के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जनरल फिजिशियन डॉ अनिल कुमार हिरानी के द्वारा लगभग दो सौ छात्र छात्राओं का स्वास्थ जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच में सभी बच्चों का ऑक्सीजन मात्रा, नब्ज की जांच कान , आंख की जांच वजन, ऊंचाई की जांच की गई । इस दौरान परवीन बानो ,संगीता लाल ,संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, विजय कुमार एवं राकेश कुमार सहित स्कूल के सभी कूल शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।