
सासाराम (रोहतास) शहर के चौखंडी पथ हाई स्कूल के सभागार में एक विशाल शिक्षकों का शिक्षक अधिकार संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता चौखंडी पथ उच्च विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पदमा रानी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी दुर्गा चरण मिश्रा ने कहा कि आज शिक्षकों को ऐसी स्थिति हो गई है कि सरकार लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रही है और आज शिक्षक को धमकाया जा रहा है साथ ही राज्य कर्मी का दर्जा भी नहीं मिल रहा है। और पुरानी वेतनमान और पुरानी पेंशन को सरकार नहीं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों से मुक्ते गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र होगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक बहादुर राम ने कहा कि शिक्षक समाज कभी भी व्यवसाई और पूंजीपति को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भ्रम में डाल दिया गया था। जिसका शिक्षा कब पूरी तरीके से हम लोग दुर्गा चरण मिश्रा को जिताने के लिए कृत संकल्पित है। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजू कुमारी ने कहा कि महिलाओं के साथ भी सरकार लगातार भेदभाव कर रही है और चाइल्ड केयर लीव और अन्य लाभ नहीं दिया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र को कायम करने के लिए दुर्गा चरण मिश्रा को जिताना आवश्यक है क्योंकि यदि किसी भी पूंजीपति को हम लोग वोट देते हैं तो वह कहा जाएगा कि मैंने वोट बेच दिया है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक धनंजय मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षके राज किशोर, कर्मा पासवान, अरविंद तिवारी, प्रमोद कुमार, राजेश तिवारी, विजेंद्र सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, पवन तिवारी, जितेंद्र पांडेय, लालाराम, मृत्युंजय कुमार, अंबुज कुमार शर्मा, साहिल सिन्हा, अमरनाथ तिवारी, राजेश गुप्ता, अशोक प्रसाद गुप्ता, चंद्रशेखर दुबे, राजेश कुमार शर्मा, बैरागी प्रसाद चतुर्वेदी, आलोक कुमार, श्रीमती सुषमा वर्मा, विकास दुबे, श्रीमती सीमा कुमारी, श्रीमती विभा कुमारी, कुमारी सुमन पांडेय, श्रीमती पुष्पा कुमारी, श्रीमती मोनिका कुमारी, श्रीमती बबीता कुमारी, विकास कुमार चौरसिया, श्रीमती प्रगति मैडम, श्रीमती माया कुमारी, ऋषिकेश कुमार, अजय कुमार राम, रवि शंकर पाठक, गोपाल कृष्ण मिश्रा, आदित्य कुमार, राज किशोर कुमार, रामेश्वर शर्मा, अरुण पाठक, अरुण तिवारी, बाला पांडेय, कौशल कुमार, संतोष कुमार, संतोष मिश्रा, शशिकांत तिवारी, राकेश कुमार, संजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, राकेश रंजन मिश्रा, श्रीमती रेखा कुमारी, कृष्ण कुमार, जयराम तिवारी, शिवशंकर तिवारी, नागेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।