
नासरीगंज (रोहतास) प्रखंड के सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक के तर्ज पर कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हुई। उच्च विधालय की एचएम उर्मिला देवी ने बताया कि उक्त परीक्षा आगामी 28 फरवरी तक दो पालियों में जारी रहेगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित किया जा रहा है।प्रखण्ड के बसन्त प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हा, नगर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय धनाव, कैथी समेत सभी उच्च विधालयों लगभग 2500 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। उक्त परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से छात्रों द्वारा दिया जा रहा है। जिसको ले छात्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।