
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय नगर के ऐतिहासिक मदरसा मोईनुल गुरबा के शिक्षक व कमिटी के सदस्यगण पटना के कृष्ण मेमोरियल में जमीयत उलेमा हिन्द की ओर से जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद अरशद मदनी के अध्यक्षता में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस अवसर पर शनिवार को आयोजित होने वाले उक्त सम्मेलन में नासरीगंज के उक्त मदरसा के लोग भी भाग लेने पहुंचे। इस अवसर पर उक्त मदरसा के शिक्षक हाफिज अकबर हुसैन हलिमि ने बताया कि उक्त सम्मेलन में उक्त मदरसा के लोग भी अपनी विचार रखेंगें औऱ उक्त सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से जमीयत के निर्देश पर पटना पहुंचे हैं। मौके पर मौलाना महमूद,नसरुद्दीन, सरफुद्दीन,हाफिज शाकिर,हाफिज रेयासत, कारी मुस्तफा,मंजूर आलम समेत बड़ी संख्या में मदरसा के शिक्षकगण थे।