
डेहरी ओन सोन रोहतास
राजकीय मध्य विद्यालय शिवगंज कक्षा सात एवं आठ के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया साथ ही शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कर, छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रोजेक्ट का प्रदर्शन का निरीक्षण किया साथी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई किया। मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार तथा शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चे के अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय में विज्ञान प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करने से बच्चों में प्रतिभा का पता चलता है। विद्यालय की अध्यक्षा वार्ड पार्षद मीना देवी अपने संबोधन में बच्चों का हौसला अफजाई किया। छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रोजेक्ट का प्रदर्शन में यंत्र बल मशीन ऊर्जा जल संरक्षण जल जीवन हरियाली सहित कई जलवा एवं उपयोगी थीम पर प्रदर्शन बड़े उत्साह के साथ किया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शन की भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सृजन सिलता विज्ञान की उपयोगिता तथा तर्क एवं वह शक्ति का काफी विकास होगा और वह स्वयं को भावी आदर्श नागरिक के रूप में स्थापित कर पाएंगे।
प्रतिभागी बच्चों को मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने माला पहना कर स्वागत किया उनका हौसला को बढ़ाया। प्रतिभागी बच्चों में सपना हेमा आंचल कृति कोमल अंकित मृत्युंजय सक्षम मयंक मनीष आदि प्रमुख रहे । इस मौके पर डॉक्टर मालती पांडे, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी, प्रमोद पासवान, शिक्षक प्रेमचंद प्रसाद तनवीर अख्तर चंचला द्विवेदी सुजाता प्रसाद चिंतामणि कुमारी विभा रानी मोनू गुप्ता सहित काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।