
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास) । बिहार में रोहतास जिले के काराकाट थाना के बिहटा -बडीहा पथ पर अज्ञात अपराधियो ने एक ट्रक के खलासी की गोली मारकर शुक्रवार देर रात हत्या कर दी । पुलिस के अनुसार भोजपुर के आरा से खाली ट्रक नासरीगंज की ओर जा रही थी ।सिकरिया गांव के समीप ट्रक में खराबी आ गई ।ट्रक पर खलासी रखवाली को सोया था । चालक ट्रक ठीक कराने को मेकेनिक लाने गया था । तभी अज्ञात अपराधी खलासी को आग्नेयास्त्र का भय दिखा कर लूटने लगे खलासी ने विरोध जताया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी और 5 हजार रुपये लूट कर चलते बने ।घटना देर रात 12 बजे से दो बजे के बीच की बताई जा रही । एसपी विनीत कुमार के अनुसार लूटपाट में शामिल अपराधियों को पुलिस तलाश में लगी है ।शव को पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया गया ।