
बिक्रमगंज(रोहतास)। राजपुर प्रखण्ड के नोनियाडिह गांव में बिहार सरकार भुमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले गांव के ही रघुवर चौधरी ने सीओ को आवेदन दे उक्त भूमि पर लोगो द्वारा कराएं जा रहे अवैध निर्माण को रोकने की गुहार लगाई है । सीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही दसई चौधरी व भरत चौधरी द्वारा सरकारी भूमि पर सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है । जबकि उक्त भूमि को ले मुकदमा न्यायालय में चल रहा है । सीओ राघवेन्द्र दयाल ने कहा कि आवेदन के आलोक में हल्का कर्मचारी को नोनियडिह गांव भेजा गया है । रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी । हर हाल में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखना है ।