
बिक्रमगंज(रोहतास)। स्टीवर्ट इंग्लिश स्कूल आनंद नगर बिक्रमगंज के सौजन्य से वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ अमित प्रताप सिंह , विशिष्ट अतिथि साई बीएड कॉलेज शिवपुर के निदेशक धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया । उसके उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । शुरुआत में क्लास पांच की छात्रा ने सरस्वती वंदना गाकर सबको अभिभूत कर दिया । उसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आये हुए आगत अतिथियों को स्वागतगान से वंदन व अभिनंदन किया गया । तत्पश्चात वार्षिक उत्सव समारोह में नर्सरी से लेकर आठ क्लास के बच्चों ने संगीत , नृत्य एवं नाटक द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । कार्यक्रम में बोले चूड़ियां बोले कंगना के साथ-साथ बच्चों ने बेहतरीन देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए । बच्चों की प्रतिभा को देखकर लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह , विशिष्ट अतिथि धनंजय कुमार सिंह डायरेक्टर साईं बीएड कॉलेज शिवपुर, स्टीवर्ट स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रिंसिपल रविंद्र प्रसाद शास्त्री, सेक्रेटरी फिरोज बख्त एवं शिक्षकगण में कृष्ण कुमार तिवारी, संतोष कुमार ,अमरीश कुमार सिंह, रिजवान, शिक्षिका नीतू पटेल , पूनम मेहता, नीलम पटेल, उर्मिला सिंह, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, एकता पांडेय आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं का स्कूल के इस कार्यक्रम और बच्चों को सिखाने- सवारने के प्रति सहयोग को लोगों ने बहुत सराहा । बच्चों के इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे । यह कार्यक्रम इंटर कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ । जिसमें सभी स्कूली बच्चों को कार्यक्रम के उपरांत सम्मानित किया गया ।