
दिनारा (रोहतास) पुलिस अधीक्षक रोहतास विनीत कुमार रविवार को दोपहर स्थानीय थाना पहुंचे। जहां पुलिस पदाधिकारी को कई अहम आवश्यक निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती भगतगंज गांव के समीप गत दिन बालू माफियाओं एवं पुलिस से हुई झड़प के स्थल का मुआयना कर थाना परिसर पहुंचे थे। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी ने कहा पुलिस कार्रवाई कर रही है। शीघ्र ही पुलिस बालू माफियाओं को कानून के शिकंजे में ले लेगी। बालू माफियाओं एवं पुलिस के साथ झड़प के संबंध में इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में उन्होंने बताया कि वीडियो में लगाए जा रहे आरोप निराधार है। उक्त वीडियो बालू माफियाओं द्वारा मनोबैज्ञानिक तरीके से दबाव बनाने की साजिश है। उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा दिखाए गए साहस एवं जान जोखिम में डालकर चार ओवर लोड ट्रकों एवं एक इनोवा कार को जप्त कर अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु सराहना की। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष रौशन कुमार सीमित पुलिस बलों के साथ बालू माफियाओं के साथ झड़प, हाथापाई एवं धमकी के बावजूद अड़े रहे। उन्होंने बताया कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने के अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस निष्पक्ष एवं निर्भीकता के साथ अपने कर्तव्य का पालन करेगी। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बिक्रमगंज देवराज राय सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि गत दिनों थाना क्षेत्र के बक्सर सासाराम पथ पर भगतगंज गांव के समीप ओवरलोड बालू के के ट्रकों की जांच कर रही पुलिस से बालू माफियाओं की झड़प व हाथापाई की घटना को लेकर राजपुर थाने के जलहरा गांव निवासी उमेश राय के पुत्र आनन्द राय सहित 11 लोगों व अन्य के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही है।