
बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर बिक्रमगंज के सिलौटा गली नंबर 7 में घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित काराकाट थाना क्षेत्र के पांडेय-डिहरी निवासी स्वर्गीय अर्जुन राय के पुत्र कृष्णा सिंह बताए जाते है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित वर्तमान में स्थानीय शहर बिक्रमगंज के सिलौटा गली नंबर 7 में उनका अपना मकान है । मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने पिता के श्राद्ध कर्म में अपने मूल गांव काराकाट थाना क्षेत्र के पांडेय-डिहरी गए थे , जिनका नाजायज फायदा उठा कर अज्ञात चोरों के द्वारा स्थानीय शहर उनके आवास के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई । घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने रविवार की सुबह दूरभाष के माध्यम से दी । उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार की रात की है । घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज अपने निजी आवास पर आया तो देखा कि मेरे घर के सामने लोगों की भीड़ जमा जमा हुई है । जब मैं अपने घर के अंदर पहुंच देखा तो मेरे घर के अंदर दो-तीन कमरे का ताला तोड़ा गया है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है । जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई , सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी आसपास के लोगों से ली । उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों ने मेरे घर से 2 गले का हार, 2 गले का चेन, चार सोने का जिउतिया , एक पीस कान का झुमका बड़ा, दो पीस टप, दो पीस हाथ का बाउटी, मंगलसूत्र बड़ा दो पीस, 3 हाथ की अंगूठी, चांदी का बीस सिक्का, एक लैपटॉप , एक इंडक्शन चूल्हा एवं 60 हजार रुपये नगद यानी कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई है । जिस मामले को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दे दी गई है ।
इस घटना के संबंध में जानकारी देते बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौटा गली नंबर 7 में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है । जिसको लेकर पीड़ित के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी गई है । उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर स्थानीय पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की जांच में जुट गई है ।