शिवसागर (रोहतास) थाना के पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 105 लिटर महुआ शराब एवं दो बाइक के साथ दो शराब कारोबारी को तेलीपोखर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तेलीपोखर गांव के पास से गिरधरीया निवासी चतुरी राम के पुत्र धिरज कुमार को एक बाइक के साथ 60 लिटर महुआ देशी शराब जब्त किया गया और शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है और गिरधरिया गांव निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र बब्लू कुमार हिरो पैशन प्रो उसपर लदे 45 लिटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।