
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी ऑन सोन के राजपुतान मोहल्ला निवासी आर्यन कुमार ने आईआईटी जी की मेंस में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्हें यह सफलता। दादा सेवानिवृत शिक्षक बाबू राम का कहना है कि जीवन में सबसे ज्यादा महत्व पढ़ाई को ही दी और बच्चों को प्रगति की राह दिखाई। आर्यन पटना के इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है। पिता प्रकाश कुमार उत्तराखंड के एक प्रतिष्ठित स्कूल में प्राचार्य हैं। जबकि माता इंदू कुमारी बक्सर में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इस सफलता पर शहर वासियों ने उन्हें बधाई दी है। इसकी जानकारी मिलने के बाद दादी चंद्रावती देवी, बुआ नीलू के चेहरे पर खुशी है. पटना में पढा़ई करने के साथ ही एक कोचिंग संस्थान में आर्यन ने फाउंडेशन कोर्स भी किया था.