
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों के सामानों की चोरी व नशा खुरानी रोकथाम के लिए निरीक्षक प्रभारी डेहरी ऑन सोन रामविलास राम के निर्देशन में मेल ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर के ऊपर गामी पुल के पास एक व्यक्ति मोहम्मद शेख अली, नवाटोली, डालटेनगंज जिला पलामू को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया। निरीक्षक ने बताया कि उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल पीपी डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया है।