
सासाराम (रोहतास) जिला अंतर्गत शिवसागर प्रखंड क्षेत्र में अऊवां गेट एन एच दो से बेदा दर्शानाडीह मार्ग पर घटीकन गांव में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय लोगों से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है।ऐ सड़क अऊवां गेट से होते हुए घटीकन,थनुआं मदैनी सेवली रामपुर एवं सौजा मितनदा गांवों से होकर गुजर रही यह मार्ग के घटीकन गांव किनारे नाली नहीं बनने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदा पानी सड़क पर गंदा पानी बहने से आये दिन प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाजसेवी नवीन कुमार सिंह एवं रोहित सिंह चौहान सहित अन्य लोगों का आदि का कहना है कि वर्षों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग से दो पहिया वाहन चालक, बच्चे व बुजुर्ग नाली के पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। नाली का पानी काफी दिनों से सड़क पर बहने के कारण कहीं-कहीं गड्ढ़ा भी हो गया है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।