
बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले सोमवार को अपने स्थाईकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर मौसमी कर्मचारियों ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं धरना देकर आम सभा की। धरना प्रदर्शन से पूर्व मौसमी कर्मचारियों ने तार बंगला से जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे। यहां सभा की अध्यक्षता मोहम्मद सत्तार अंसारी ने की। सभा को महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद इश्तियाक भारती, संजय कुमार सिंह, इनायत अंसारी, राम बचन सिंह, विजेंद्र, रसूल अंसारी, अखिलेश कुमार, सत्य नारायण सिंह, नरेंद्र तिवारी, सुभाष, हरेराम, शिवजी सिंह, योगेंद्र, रोहित, श्री राम सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सोन नहरों के अंतिम छोर तक खेती की जरुरतों को पूरा करने के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे खरीफ एवं रबी फसलों के उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए इंद्रपुरी, डेहरी में जल संग्रह की व्यवस्था कराने की जरूरत है। मांग किया कि सिंचाई विभाग में कार्यरत मौसमी कर्मियों को सालों भर कार्य उपलब्ध कराते हुए सभी की सेवा नियमित करनी चाहिए। बताया कि मास्टर रोल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जाती है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने छंटनी ग्रस्त मौसमी कर्मियों की सेवा वापस कराने और दुर्घटनाग्रस्त होने पर ₹4 लाख का बीमा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों की पूर्ति पर बल दिया।