
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी से कोलकाता को जोड़ने वाली जीटी रोड और शहर में लगने वाले जाम पर जिले के पुलिस कप्तान का बेतुका बयान देते नजर आए। संबंधित प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपको पुलिसकर्मियों की लिस्ट भेज देता हूं। ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति के सवाल पर उन्होंने नसीहत दी कि अनुशासन में रहकर सड़क पर निकलना चाहिए। दरअसल, विनीत कुमार की दो महीने पहले रोहतास जिले में पोस्टिंग हुई है। लोकतंत्र के चौथे प्रहरी के साथ इस तरह का व्यवहार अधिकारी के संवेदनहीनता को दिखाता है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी से कोई भी सभ्य और समझदार मीडियाकर्मी इस तरह की बातचीत की उम्मीद नहीं करता।