
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के एनिकट स्थित झारखंडी मंदिर परिसर और सोन नद के तट का एसडीएम चंद्रिमा अत्री ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थल की व्यवस्था और प्रबंधन के अलावा साफ सफाई के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर मौजूद जनता जागृति मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता बैरिष्टर सिंह ने आम लोगों होने वाले समस्या की जानकारी दी। अधिवक्ता ने प्रशासनिक तौर पर इस पर लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने सुलभ शौचालयों की संख्या बढ़ाने की मांग की और भीड़ भाड़ के समय पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की। एसडीएम अत्री ने जनसमस्याओं के निपटारे का भरोसा दिया है।