
डिजिटल टीम, रोहतास। रोहतास जिले का दक्षिणी वन क्षेत्र आग से धधक रहा है। रोहतास रेंज के अंतर्गत यह इलाका आता है। रोहतास रेंज के महादेव खोह के जंगल मे सोमवार से ही आग जल रही है जिससे हजारों पेड़ पौधे जले गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। लेकिन इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों ने नहीं ली। रेंजर हेमचंद्र मिश्र ने बताया कि आग बुझाने के लिए कर्मियों को भेजा जा रहा है।
बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ाया
नौहट्टा थाना क्षेत्र के देवीपुर के आसपास से रोहतास थाना के जवानो ने बालू लदा ट्रैक्टर को दौडाकर पकडा ।जानकारी के अनुसार रोहतास थाना क्षेत्र के थुम्हा गांव मे ट्रैक्टर बालू गिराने गया था सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर बालू के साथ भागना शुरू किया। पुलिस दौड़ाते हुए नौहट्टा थाना के देवीपुर के पास ट्रैक्टर को पकड लिया।ट्रैक्टर का ड्राइवर भाग निकला। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर मालीक व चालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मालीक का नाम पता किया जा रहा है।