
नौहट्टा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के तियरा खुर्द पंचायत के बूथ नम्बर दो सौ सरसठ व अड़सठ पर बूथ पालक बनाया गया केंद्र प्रभारी गुड्डू सिंह ने बताया कि मंगलवार को कार्यकर्ताओ के साथ बूथ का बिस्तार करते हुए बूथ पालक बनाया गया है एक बूथ पालक में सभी जाति वर्गों को जोड़ कर साठ सदस्य बनाना है जो कि मेरा बूथ सबसे मजबूत रहे पार्टी के निर्देशानुसार समय अवधि तक सभी बूथों को कम्प्लीट करना है श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है केंद्र द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुँच रहा है आगे उन्होंने कहा कि अभी दो हजार तीस तक पीएम पद का कोई वैकेंसी नही है जनता ने गोपालगंज व कुढ़नी में हुई उपचुनाव में बता दिया कि नरेंद्र मोदी ही बिकास पुरुष है दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में पुनः सभी बूथों को मजबूत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे इस मौके पर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे बिमलेश चौबे अरविंद कुमार आदि थे।