
बिक्रमगंज(रोहतास)। अनोखी बच्चे के लिए काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हा निवासी केएसएस ग्रुप के निदेशक सह काराकाट नगर पंचायत के उपविजेता रही मुख्य पार्षद निक्की देवी के अभिभावक पिंटू सिंह उर्फ बी.के.सिंह मसीहा बनकर आगे आए हैं । श्री सिंह की मदद का ऐलान करने के बाद अनुमंडल क्षेत्र सहित महानगर दिल्ली में भी चर्चा का विषय बन गया है । वहीं श्री सिंह ने बताया कि अब चिंता करने की बात नहीं है, बच्ची का इलाज दिल्ली महानगर के एम्स हॉस्पिटल में शुरू हो गया है…बस आप सभी लोगों के दुआ की जरूरत है । श्री सिंह की एक बार फिर दरियादिली सामने आई है । जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है । केएसएस ग्रुप के निदेशक ने रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकसिल के हरिहरपुर गांव की तीन साल की बच्ची की मदद के लिए सामने आएं हैं । इस बच्ची के बाएं आंखों में एक बड़ा ट्यूमर बना हुआ हैं । बेटी के माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसका इलाज करा सकें । लेकिन श्री सिंह ने मासूम का इलाज भी करवाना शुरू कर दिया है । जल्द ही वह सभी बच्चों की तरह नॉर्मल हो जाएगी ।
मासूम के इलाज के लिए दर-दर भटके माता-पिता :-
दरअसल तीन साल की यह मासूम बच्ची रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकसिल के मूल निवासी मुकेश कुमार सिंह की बेटी है । जिसका नाम सोनी कुमारी है । बच्ची के माता-पिता की आर्थिक हालात इतनी ठीक नहीं थी कि वह किसी अच्छी अस्पताल में बेटी का इलाज करा सकें । हालांकि वह इलाज के लिए दर-दर भटके, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की । पिता इसके इलाज को लेकर परेशान थे, तभी श्री सिंह ने अखबार में छपी खबर को देख स्थानीय मीडिया को साधुवाद देते हुए मदद करने के लिए पीड़ित परिवार तक पहुंच गए ।
मासूम को देखते ही गांव के अन्य बच्चे डर जाते थे :-
बता दें कि यह बच्ची जो सबसे अनोखी है, जो बाएं आंखों में बड़ा सा ट्यूमर लेकर अपनी नन्ही सी जिंदगी जी रही है । लेकिन अब पीड़ित बच्ची का इलाज शुरू हो गया है । एक समय ऐसा था जब मासूम को देखते ही गांव के अन्य बच्चे डर जाते थे । खूद मासूम बच्ची किसी के साथ न खेल सकती थी और ना ही किसी के साथ बात कर सकती थी । पिता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि वह एक बार बेटी के ऑपरेशन के लिए एक अस्पताल गए थे, लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था । तो वह निराश होकर घर लौट आए । उन्होंने बताया कि मेरी बच्ची का इलाज अब शुरू हो गया है , अब बहुत जल्द ही मेरी मासूम बच्ची अन्य बच्चों की तरह खेल-कूद सकेगी ।