
बिक्रमगंज(रोहतास)। सोमवार को बालू-माफियाओं के विरुद्ध स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया । छापेमारी अभियान के दौरान बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन ,थानाध्यक्ष मनोज कुमार , वरीय पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान लोग मौजूद थे । जानकारी देते हुए सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि ओवरलोडिंग व बिना चालान के तीन ट्रैक्टर व दो ट्रक को बालू लदे जब्त किया गया है । उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत तीन ट्रैक्टर को मुंजी-डिहरा पथ से , एक ट्रक को तेंदुनी चौक व दूसरे ट्रक को आरा रोड से पुलिस बल के जवानों के द्वारा जब्त किया गया । उन्होंने बताया कि जब्त सभी वाहनों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित वरीय अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेज दी गई है । श्री कुमार ने कहा कि जब्त सभी वाहनों को पुलिस की निगरानी में स्थानीय शहर के बिस्कोमान परिसर में रखा गया है । मौके पर छापेमारी अभियान में सीओ आलोक चंद्र रंजन , थानाध्यक्ष मनोज कुमार , वरीय पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान लोग मौजूद थे ।