
सासाराम (रोहतास) जिले के चेनारी प्रखंड के तुर्की गांव में सेवानिवृत्त विमला प्रसाद निबंधन महानिरीक्षक के श्रद्धांजलि सभा एवं श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान एवं अनेकों गणमान्य लोगों ने विमला प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रुप से चंद्रशेखर पासवान चेनारी विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी, नितेश पासवान अधिवक्ता, अशोक कुमार एपीपी, उमेश पासवान, नयन प्रकाश डीसीओ कैमूर, जयराम प्रसाद बीइओ सेवानिवृत्त, बीरेंद्र प्रसाद बाजार समिति पटना, शत्रुधन प्रसाद डीआईजी निबंधन सेवानिवृत, श्रीराम एआईजी निबंधन विभाग, मदन मोहन प्रसाद, अरविंद पासवान, अवधेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने सेवानिवृत निबंधन महानिरीक्षक विमला प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।