
सासाराम (रोहतास) बिहार विधान परिषद् के 02 – गया स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होने के पश्चात सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सामान्य जानकारी से सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव को अवगत कराया गया। उक्त बैठक में एनसीपी के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अरूण कुमार पाण्डेय, जनता दल यूनाईटेड के महासचिव अलख निरंजन, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष प्रतिनिधि मो० शमशुल हक अंसारी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राम अवतार पासवान, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मास्र्क्सिस्ट) के सत्तार अंसारी एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पा०) के अध्यक्ष प्रमोद कुमार आदि उपस्थित हुये।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!