
जनता दल (यूनाईटेड) रोहतास जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार प्रभाकर रोड में जदयू के सर्वमान्य नेता आधुनिक बिहार के निर्माता विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 72 वां अवतरण दिवस सुशासन दिवस के रूप में बड़े धूमधाम के साथ निर्वत मान जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवतरण दिवस के अवसर पर प्रदेश महासचिव अमरेश चौधरी ने कहा कि हम लोगों के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जीवन संघर्षपूर्ण रहा। उन्होंने लोक दल, जनता दल, जनता दल (जॉर्ज), समता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) तक का सफर तय किया है। कभी भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है। मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 72 वां जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में पूरे बिहार में कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा न्यायोचित फैसला लेने का काम किया है। बिहार को नई दिशा देने का काम किया। पूरे देश दुनिया में बिहारियों का सम्मान बढ़ाया। इस अवतरण दिवस पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में बनारसी सिंह, धनंजय पटेल, संगीता सिंह, अरविंद कुशवाहा, सिंकंजय सिंह, अलख निरंजन, पप्पू सोनी, अरुण सोनी, सज्जाद अली, बबलू महतो इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!