
आज दिनांक 1 मार्च 2023 राशिफल
पंडित सुरेश शास्त्री जी महाराज, फलित ज्योतिषाचार्य
मेष अपनी मन की बात किसी से कह नहीं पाएंगे आप के लिए गुलाबी रंग शुभ है
वृष छात्रों को कुछ नया करने का अनुभव मिलेगा आपके लिए भूरा रंग शुभ है
मिथुन आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा आपके लिए ग्रे रंग शुभ है
कर्क जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा आपके लिए मेहरून रंग शुभ है
सिंह दोस्तों की और शुभ संकेत मिल रहा है आपके लिए आसमानी रंग शुभ है
कन्या आज बाहर जाने से बचे हैं आपके लिए संतरी रंग शुभ है
तुला किसी दोस्त के घर जाना पड़ सकता है आपके लिए हरा रंग शुभ है
वृश्चिक स्वभाव में उग्रता हावी रहेगी आप ले श्वेत रंग शुभ है
धनु आज मिले जुले परिणाम लेकर मिलेगा आपने स्लेटी रंग शुभ है
मगर किसी चीज को लेकर खर्चा होगा आपके लिए केसरी रंग शुभ है
कुंभ प्रेम संबंधों को लेकर के सावधान रहें आपके लिए नीला रंग शुभ है
मीन नौकरी के लेकर नकारात्मक माहौल बनेगा आपके लिए पीला रंग शुभ है