
बिक्रमगंज/रोहतास । पूरे अनुमंडल में रंग गुलाल का त्योहार होली को लेकर तैयारी शुरू हो गई है । शहर से लेकर गांव देहात के बाजारों व चौक चौराहे पर रंग, अबीर व पिचकारी की दुकानें सजने की तैयारी मेें है । साथ हीं किराना दुकनदारों ने भी रंग,अबीर के अलग-अलग रेंज मंगा कर उसकी बिक्री शुरू कर दी है । वहीं खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है । होली पर्व का लोगों में उत्साह बढ़ता हीं जा रहा है । जिसको लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक होली के गीत बजने लगे हैं । वहीं युवा होली गीत की मस्ती में अभी से ही झूमने लगे हैं । गीतों में हिंदी फिल्मी गीत के साथ-साथ भोजपुरी लोक गीतों ने भी होली का एहसास कराना शुरू कर दिया है । वहीं सड़क पर गुजर रहे राहगीर भी इसका खूब आनंद उठा रहे हैं । इन दिनों शादी -ब्याह के लग्न समय भी चल रहा है । जिससे शादी-ब्याह में शरीक होने वालों को इन कार्यक्रमों में अभी से होली का एहसास होने लगा है । जहां हंसी-मजाक के साथ पाहुन की विदाई रंगों में सराबोर कर हो रही है । जिससे उक्त आयोजनों से घर लौटने वालों के शरीर व कपड़ों पर होली का रंग चढ़ा साफ दिख रहा है । होली पर्व को लेकर युवा वर्ग के लोग विभिन्न तरीके के टोपी व मुखौटों की खरीदारी शुरू कर दी है । जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखौटा की मांग सबसे ज्यादा दिख रही है । जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर मुखौटा व टोपी की दुकानों पर सर्वाधिक रूप से मोदी मुखौटा की बिक्री हो रही है ।