
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगर की सुरभि लता ने हैदराबााद विश्वविद्यालय से अपना पीएचडी पूरा किया है। उनके पिता अशोक कुमार रोहतास प्रखंड कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। परिजनों में बेटी की इस सफलता पर हर्ष का माहौल है। पिता अशोक कुमार ने बताया कि डॉ मोहम्मद आकिफ के मार्गदर्शन में जैव रसायन विभाग से पीएचडी शोध पूरा किया है। सुरभि ने टीवी और कोविड जैसे संक्रामक रोग के अणुओं का अध्ययन किया है। जिसके लिए कम्प्यूटेशनल विधियों का प्रयोग किया गया है। दवा की खोज के लिए अपने अध्ययन का उपयोग किया है। अंतराराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं में उनका कार्य प्रकाशित हुआ है। एसआरएफ अवार्ड फेलो सुरभि ने स्कूली शिक्षा डालमियानगर के मॉडल स्कूल के डालमियानगर से हुई है। पटना साइंस कॉलेज से बीएससी के बाद पुदुचेरी विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2018 में सुरभि ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी में अपना नामांकन करवाया। मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रिसर्च कोई कठिन विषय नहीं है। लगातार मेहनत करने से सफलता मिलती है। इसमें भविष्य बेहतर करने के लिए जरूरी है युवा वर्ग को आगे बड़ कर सोचना चाहिए।