
नौहट्टा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 11 संकुल के 40 विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ गौरी शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद कस्तुरबा विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गान की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान मध्य विद्यालय आनंदीचक की छात्राओं ने संस्कृत मंत्रों का उच्चाकरण किया। बीईओ ने कहा कि टीएलएम से बच्चे प्रभावित होते हैं। जल्द सीखने की प्रवृति विकसित होती है। इसलिए सभी शिक्षकों इसका उपयोग कर बच्चों को विज्ञान, गणित, भूगोल पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि चयनीत शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में 11 संकुल के 40 विद्यालयों के शिक्षकों टीएलएम बनाकर मेले में अपना प्रदर्शन किया और सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान मध्य विद्यालय आनंदीचक की शिक्षिका सरिता मौर्या को पहला स्थान मिला। जबकि दूसरा स्थान मध्य विद्यालय, शेखपुरा यास्मीन प्रवीन को मिला दूसरा स्थान और मध्य विद्यालय बलियारी के संतोष कुमार को तीसरा स्थान मिला। निर्णायक मंडली में हाईस्कूल नौहट्टा के अभिषेक कुमार सिंह, मध्य विद्यालय नौहट्टा के राजबली सिंह, परछा स्कूल के प्रद्यूम प्रभु पाठक थे। मौके पर बीआरसी के लेखापाल सुभाष कुमार, शिक्षक सुरेश शास्त्री, संतोष कुमार ओझा, शर्मिला पाठक आदि मौजूद थे।
सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विदाई समारोह आयोजित
रोहतास प्रखंड संसाधन केंद्र में पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी का विदाई समारोह समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, तिलौथू और डेहरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अलावा प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौरी शंकर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे.