
चेनारो (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत देव डीही पंचायत के खुढ़नू कला गांव के सिवान से पुलिस ने मंगलवार की रात्री छापेमारी कर 40 लीटर अवैध देशी महुआ शराब को बरामद किया है इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि खुढ़नू कला गांव से शराब घंघेबाज के द्वारा बाइक पर बडी मात्रा में अवैध शराब लेकर सड़क मार्ग से बिक्री करने के उद्देश्य से कही दूसरे जगह जाने की योजना है। सुचना प्राप्त होते ही सुचना को सत्यापित कर अवैध शराब की बरामदगी एवं शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी की एक टीम सादे लिबास में तत्काल कुच कर गये। पुलिस ने घेराबन्दी को और तगड़ा करते हुए एक बाइक पर दो सवार को आते देख रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार पुलिस को देख बाइक घुमाकर कर भागने लगे। पुलिस द्वारा पिछा किये जाने शराब धंधेबाज द्वारा बाइक को छोड़ नहर में कुद कर भागने लगे पुलिस ने उक्त दोनों को दौड़कर पकड़ने का कोशिश किया। लेकिन दोनों शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा बाइक को जब्त कर जांच-पड़ताल करने के क्रम में बाइक पर रखा चालीस लीटर महुआ शराब को बरामद करते हुए दोनो फरार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध स्थानीय थाना मे बिहार मध निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा।