
चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय खुरमाबाद के प्रांगण में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर सह विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन की गई। जिसमें एक खास मोहल्ले में आम जनों के बीच निशुल्क दवा और छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया। मोहल्ले में जागरूकता अभियान निकालकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि खुरमाबाद में नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव होने के कारण काफी घरों के लोगों द्वारा टीकाकरण का विरोध किए थे। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने के बाद सभी लोग टीकाकरण लेने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया सोहराबुद्दीन किया। तथा उनके अनुरोध से भी लोग प्रभावित हुए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएफ धर्मेंद्र कुमार मंडल, संतोष कुमार, जयप्रकाश, एएनएम रेनू कुमारी, आदि लोग शामिल हुए।