
चेनारी (रोहतास) कभी तीखी धूप कभी कभी शरद हवाएं से बीमारी से परेशान हैं लोग। परिजनों के द्वार उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है बुधवार को अस्पताल में विभिन्न रोगों से ग्रस्त 115 मरीज अस्पताल में पहुंचे हुए थे जिसमें 40 मरीज बुखार और खांसी से पीड़ित थे आए दिन ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है अस्पताल में इलाज करा रहे हैं चिकित्सक अमिताभ सुमन ने बताया कि मरीजों को स्वस्थ होने में समय लग रहा है मौसम बदलाव के कारण सर्दी खांसी बुखार थकान बीमारी से ग्रसित लोग पहुंच रहे हैं ओपीडी में 55 प्रकार के दवा होनी चाहिए बुधवार को लगभग 45 प्रकार की दवा उपलब्ध थे उक्त मरीजों को लिए सिट्रीज़ीन अजित्रोमायकिन व अन्य दवा दिया जा रहा है कई मरीज ठीक भी है कुछ मरीजों को ठीक होने में समय लग रहा है चेनारी निवासी कांति देवी हरिद्वार शर्मा आदि लोगों ने बताया कि बदन दर्द वह सर्दी के लक्षण थे चिकित्सकों द्वारा दवा दी गई है अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है काउंटर पर सर्दी बुखार संबंधित सभी प्रकार की दवा उपलब्ध होने के बात बताई गई अस्पताल परिसर में 50% लोग बुखार बदन दर्द जुखाम के कारण इलाज करा रहे हैं मरीज परेशान हैं आलम यह है कि विगत 10 दिनों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है चिकित्सकों ने बताया कि किसी एक गांव से मरीज नहीं आ रहे हैं मौसम बदलाव के कारण ऐसी शिकायत है ऐसे में खानपान में परहेज रखें खाना से परहेज रखें मौसम की मार सबसे ज्यादा वृद्ध बच्चों को पड़ रही है अचानक मौसम में बदलाव के कारण शरीर के तापमान में तेजी से बदलाव आ रही है जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है।