
रोहतास प्रखंड के रोहतासगढ़ पंचायत में दो पंचायत भवन का हुआ निर्माण
भौगोलिक स्थिति के कारण प्रशासनिक स्तर लिया गया यह निर्णय
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी के रोहतास प्रखंड क्षेत्र के रोहतासगढ पंचायत मे दो पंचायत भवन काम करना शुरू कर देगा। नये पंचायत भवन का उद्घाटन शनिवार को एसडीएम चंद्रिमा अत्री करेंगी। रोहतासगढ पंचायत भवन की भौगोलिक स्थिति के कारण ताराडीह में भी भवन का निर्माण किया गया है. विंध्य पर्वत ऋंखला के कैमूर पहाड़ी का रोहतासगढ पंचायत करीब तीस किमी की परिधि मे फैला है। जिसमे आबादी विरल है तथा जंगल काफी है। पंचायत मे रोहतासगढ के पास पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है तथा कार्य कर रहा है लेकिन पहाड के नीचे के लोगो को तथा कछुअर चाकडीह के लोगो को पंचायत भवन पहुंचने मे पैदल करीब पच्चीस तीस किमी की दूरी पैदल तय करना पडती है। मुखिया नागेंद्र यादव ने बताया कि तारडीह मे पंचायत भवन होने से लोगो को सुविधा मिल जाएगी। कर्मी तीन दिन तारडीह पंचायत भवन मे बैठेगे तथा तीन दिन रोहतासगढ के पास पंचायत भवन मे। पहाड़ी गांवों के लोगो की सुविधा के लिए नया पंचायत भवन का निर्माण किया गया है।