
संवाददाता, अकोढ़ीगोला (रोहतास). अकोढी गोला थाने की पुलिस ने बुधवार को रंगदारी एवं लूट कांड के नामजद आरोपी को गिरफतार कर भेजा जेल। पुलिस ने बताया कि अकोढी गोला थाना कांड संख्या 25/2023 के नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था थाना क्षेत्र के ग्राम खपरा निवासी धमेंद्र पासी को गिरफतार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।