
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय बीआरसी परिसर में पूर्व बीईओ सुरेश प्रसाद और देवनाथ सिंह,समेत तीन दर्जन समस्त प्रखण्ड व नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का विदाई सह सम्मान समारोह प्रभारी बीईओ सच्चीदानन्द साह के अध्यक्षता मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार और उप प्रमुख सन्तोष कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला से आये शिक्षा विभाग के अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव प्रसाद उपस्थित रहे। इस अवसर पर मध्य विद्यालय सवारी के दो दर्जन छात्र छत्राओं ने सर्जिकल स्ट्राइक व उरी हमला को ले एकांकी नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। आयोजन कमिटी के सदस्य सह वरीय शिक्षक ओपी शर्मा,उम्मत रसूल, बिंदु प्रसाद, अरविंद विद्यार्थी,पंकज कुमार राय ने बताया की विभिन्न विधालयों के 39 शिक्षक एवं शिक्षिका सेवानिवृत्त हुए हैं जिनमें अशोक कुमार सिंह, राजीव नयन सिंह, लक्ष्मी देवी, राजेन्द्र प्रसाद, दशरथ सिंह, जहांगीर अंसारी समेत अन्य हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व को समझें और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। सेवानिवृत्त हुए बीईओ सुरेश प्रसाद ने कहा कि सभी का प्रेम स्नेह हमें मिला जो स्मरणीय रहेगा। बीईओ देवनाथ सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। प्रभारी बीईओ ने कहा कि सरकारी सेवा में यह क्षण एक दिन आता है जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। शिक्षक भगवान से भी ऊपर होते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इसराफिल अंसारी व धर्मपाल प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के अंत में बीईओ द्वारा एकांकी प्रस्तुत करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। मौके पर वरीय शिक्षक अतुल्य कुमार, ज्योति सुमन, दिग्विजय सिंह, मो० गुफरान, फैजान अहमद, अब्दुल माजिद, सेराजुल हक, मो० कामरान, गोरख नाथ सिंह, मो०तौहीद, निखिल आनन्द, उपेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, मो.शमीम, मो. रफीक, मो.ताज, मयंक कुमार, रेयाज धनावी, सुशील कुमार सिंह, नवाब आरजू, लेखा पाल, अनिल कुमार, अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में काराकाट एवं नासरीगंज के शिक्षकगण उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!