
सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा एन०एच०ए०आई० के 06 लेन चौड़ीकरण के दौरान अनुमंडल क्षेत्र डिहरी में लगने वाले जाम के निराकरण हेतु समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहतास, अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी, परियोजना पदाधिकारी एन०एच०ए०आई, सासाराम के प्रतिनिधि, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रोहतास, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास, सहायक
निदेशक खनन एवं भूतत्व विभाग रोहतास, जिला खनन पदाधिकारी रोहतास, राजस्व पदाधिकारी डिहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डिहरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, डिहरी, थानाध्यक्ष डिहरी एवं प्रबंधक सोमा इंडस, वाराणसी औरंगाबाद टोलवे प्राoलि0 के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में अनुमंडल क्षेत्र डिहरी में लगने वाले जाम के निराकरण हेतु विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिया गया। जिसमें जिला – भूअर्जन पदाधिकारी रोहतास को निदेश दिया गया कि एन०एच०ए० आई० के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हो रहे याता–यात जाम तथा जाम के दौरान उत्पन्न हो रही विधि-व्यवस्था की समस्यायें, सड़क दुर्घटना आदि का उल्लेख करते हुये एन०एच०ए०आई० के मुख्य पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि तत्काल यातायात जाम से निजात पाया जा सके।
अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी एवं राजस्व पदाधिकारी डिहरी को निदेश दिया गया कि ए०एच०ए० आई० के हो रहे यातायात जाम होती, दुर्घटनायें होती है एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो वैसी स्थिति में संबंधित विभागीय पदाधिकारी, निर्माण कम्पनी एवं संवेदकों के विरुद्ध तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये जिम्मेवारी निर्धारित करना सुनिश्चित करें।
अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी को निर्देश दिया गया कि डिहरी नगर अन्तर्गत याता-यात जाम की समस्याओं से निजात पाने के लिये संबंधित थानाध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डिहरी, अंचल अधिकारी डिहरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डिहरी, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास, जिला – भूअर्जन पदाधिकारी रोहतास, सहायक निदेशक खनन भूतत्व रोहतास एवं एन०एच०ए०आई के पदाधिकारियों के साथ अगले रविवार को यानि दिनांक 05.03.2023 को 11 बजे पूर्वा० में बैठक कर एवं जाम वाले क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण करते हुये गलत साईड से चलने वाले वाहनों एवं यातायात नियमों के शतप्रतिशत अनुपालन कराने आदि की बिन्दुओं की समीक्षा कर जाम के समस्याओं का स्थायी समाधान निकलवाना सुनिश्चित किया जाय। अनुमंडल पदाधिकारी डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी एवं थानाध्यक्ष निर्देश दिया गया कि अभी तत्काल जाम से निजात दिलाने जाम क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों के साथ एनएचएआई के द्वारा पर्याप्त वोलेंटियरो नियुक्ति की जाए ताकि नागरिकों को जाम की समस्याओं का सामना नहीं करनी पड़े।