
होली पर्व के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए आज श्री एस सी पाढी प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर द्वारा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री जेथीन बी.राज की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन का दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया. जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मानवीय एवं तकनीकी सामंजस्य से यात्री, यात्री सामानों की सुरक्षा एवं रेलवे संपत्ति सुरक्षा के उपायों को बताया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारियों व स्टाफ को इस क्षेत्र में बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास का उचित निर्देश दियाl रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन के अधिकारी व स्टाफ के समस्याओं को सुन,उनकी समस्या को जल्द से जल्द निपटारा के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कियाl अधिकारी व स्टाफ को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गयाl