
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह ने महान राष्ट्रवादी अब्दूल क्यूम अंसारी को भारत रत्न देने और साफिया मसरक भवन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में बीजेपी नेता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय एसडीओ चंद्रिमा अत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। कहा है कि द्विराष्ट्र के प्रबल विरोधी अब्दूल क्यूम अंसारी ने भारत को विभाजन से दूर रखने का प्रयास किया। एक राजनेता के अलावा पत्रकारिता, लेखन में भी वे आगे थे। राजनीतिक तौर पर उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता की नींव रखी। साफिया मसरक भवन को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करने और भारत रत्न देने से इस महान शख्तिसयत के प्रति एक श्रद्धांजली होगी। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना लाल कसेरा सहित अन्य मौजूद थे.